.धनबाद। शहर के बेकार बांध राजेंद्र सरोवर स्थित सूर्य मंदिर के समीप रात लगभग 10:30 बजे सदर थाना के 02 नंबर पीसीआर वैन अनियंत्रित होकर लगभग 40 फीट डिवाइडर पर चढ गया ! यह देख आसपास के लगभग सैकड़ों लोग जमा हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के संबंध में अलग-अलग बातें सामने आई ! किसी ने कहा कि पीसीआर वैन कोयला चोरों से वसूली के लिए उसके गाड़ी को पीछा करते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ा दिया , किसी ने कहा कि पीसीआर वैन एक बच्चे को बचाने के क्रम में डिवाइडर पर चढ़ गया, तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि पीसीआर वैन मैं सभी लोग शराब के नशे में थे जिसके कारण लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए चालक ने डिवाइडर पर गाड़ी चढ़ा दिया जिसे निकालने के लिए पुलिस को क्रेन की सहायता लेनी पड़ी। चाहे जो भी कारण हो परंतु धनबाद थाना की पुलिस को इस घटना को लेकर काफी फजीहत का सामना करना पड़ा स्थानीय सैकड़ों नौजवान एकजुट होकर धनबाद जिला प्रशासन एवं हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उक्त 02 नंबर पीसीआर वैन का चालान काटने की मांग कर रहे थे उनका कहना था कि धनबाद पुलिस आम जनों को सड़क पर चलना मुश्किल कर दिया है जहां देखो हरेक चौक चौराहा पर दो पहिया वाहन चालक से छोटी छोटी गलतियों पर गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोग जो कमाने खाने वाले हैं जिनका दोपहिया वाहन ही रोजगार का साधन है उनको पुलिस वाले परेशान करते रहते हैं और डरा धमका कर मोटी से मोटी रकम वसूलते रहते हैं जबकि वहीं पर चार पहिया वाहन वाले कई तरह के नियमों के ताक पर रखकर गाड़ी चलाते हैं या दो पहिया वाहन पर चोरी का कोयला दिनभर ढोया जाता है परंतु पुलिस कुछ नहीं करती है इसके अलावा धनबाद में हत्या चोरी छिन्नतई का मामला दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है परंतु इन सब घटनाओं पर जिला प्रशासन का कोई लगाम नहीं है और सिर्फ धनबाद पुलिस वसूली का धंधा करते आ रही है आश्चर्य तो तब होता है कि स्थानीय सांसद और विधायक के अलावे पक्ष और विपक्ष के सभी जनप्रतिनिधि इस मामले में मौन रहते हैं अब देखना यह होगा कि इस घटना से जिला प्रशासन कितना सबक लेती है।


