• Thu. Apr 18th, 2024

निष्पक्ष निर्भीक निडर

मंहगाई रोकने में भाजपा की केन्द्र सरकार विफल : महिला कांग्रेस

ByPintu Yadav

Nov 19, 2021
Please share this News

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार भाजपा की केन्द्र सरकार के गलत नीतियों के विरोध में 14 नवंबर से 29 नवंबर तक चलने वाले जन सम्पर्क तथा पदयात्रा कार्यक्रम जिला महिला कांग्रेस हजारीबाग के कार्यकारी अध्यक्ष बेबी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय से मुख्य मार्ग गुरूगोविंद रोड, मेन रोड, झंडा चौक, मालवीय मार्ग होते हुए कांग्रेस कार्यालय पहूंच कर सभा में तब्दील हो गई ।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बेबी देवी नें अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार नें कहा था कि मंहगाई पर अंकुश लगेगें पर मंहगाई आज चरम सिमा पार कर गई है । पेट्रोलियम पदार्थो तथा खाद्य सामाग्री के मुल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है । पेट्रोल-डीजल 100 रूपए के पार सरसो तेल 200 रूपए के पार और रसोई गैस 1000 रूपए के पार कर गई है ।
मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश महिला कांग्रेस के महासचिव कविता सिंह नें कहा कि एक ओर कमर तोड़ मंहगाई है तो दुसरी ओर भाजपा की केन्द्र सरकार नें देश में तीन काला कानून ला कर किसानों की कमर ही तोड़ दी है । एक वर्ष से धरना-प्रदर्शन पर बैठे देश के किसान का सरकार सूध तक नही ले रही है जिसके कारण कई किसान आत्म हत्या कर चुकें है ।
कार्यक्रम में विधान सभा के प्रभारी राम लखन सिंह, पूर्व अध्यक्ष जवाहरलाल सिन्हा, उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान, बिनोद सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, रीतलाल मंडल, ललितेश्वर प्रसाद चौधरी, नरेश कुमार गुप्ता, सारो देवी, बबिता देवी, सुषमा देवी, सिकिन्दर कुमार मेहता, चमेली देवी, सुनिता देवी, आरती मोसेमात, मंजू देवी, सरिता कुमारी, ललिता देवी, लीलावती देवी, कुंती देवी, हिरामन देवी, सुदामा देवी, कुसुम देवी, सुमित्रा देवी के अतिरिक्त सैकड़ो कांग्रेसी महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

निसार खान
उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *