• Sun. Sep 8th, 2024

भाजपा झरिया नगर द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित

ByAdmin Office

Oct 13, 2023
Please share this News

 

झरिया। गुरुवार ‌को भाजपा झरिया नगर की ओर से भाजपा झरिया नगर अध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में एक दिवसीय भूख हड़ताल सह धरना प्रदर्शन मेन रोड देशबंधु सिनेमा के समीप आयोजित किया गया। इस धरना प्रदर्शन में मुख्य तौर पर झरिया शहर की बदहाल सड़कों को अविलंब दुरुस्त करने, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की आउटसोर्सिंग कंपनी के कारण हो रही भयंकर प्रदूषण पर अभिलंब नियंत्रण लगाने, पानी बिजली की निर्बाध और नियमित आपूर्ति, शहर के नियमित एवं सुचारु सफाई की ठोस और सुदृढ़ व्यवस्था, डेंगू महामारी और मच्छर से बचाव के व्यापक प्रबंध एवं नियमित अंतराल पर फागिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने, बंद और खराब स्ट्रीट लाइटों की अविलंब मरमती कर पुनः चालू करने, शहर में प्रतिदिन लगने वाले भयंकर सड़क जाम से मुक्ति की उचित व्यवस्था, झरिया बलियापुर मार्ग पर निर्माणाधीन पुल को अविलंब पूर्ण कर सड़क मार्ग चालू करने एवं विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र निर्गत होने में आ रही बाधाओं को दूर करने को लेकर मांगे रखी गई। इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि जब से प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनी है पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है खासकर झरिया विधानसभा में लूट खसोट हत्या रंगदारी बढ़ी है आने वाले समय में जनता इसका जवाब देगी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार में बड़े स्तर पर विकास कार्य हुए जिसका प्रमाण आज भी उस समय बने हुए पुल सड़के आज भी सुरक्षित हैं लेकिन पिछले चार साल से वर्तमान सरकार ने किसी प्रकार का विकास कार्य नहीं किया विकाश किया तो सिर्फ अपना और सत्ता के प्रभाव में अपने समर्थकों से रंगदारी हत्या और लूट खसोट में मस्त है झरिया की जनता त्रस्त है और यहां जनप्रतिनिधि अपने आप में मस्त है इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह धनबाद महानगर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह उमेश यादव मानस प्रसून श्रवण राय शैलेश सिंह चंद्रवंशी विष्णु त्रिपाठी अखिलेश सिंह स्वरूप भट्टाचार्य गणेश साव अभिषेक पाण्डेय संतोष शर्मा दिलीप भारती दिलीप आडवाणी समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा के गणमान्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *