• Tue. Apr 30th, 2024

निष्पक्ष निर्भीक निडर

प० बंगाल कुल्टी,अपनी पार्टी की सारी बंधनों को तोड़ एक दूसरे के पास आए दोनों दिग्गज नेताओं ने एक दूसरे से हाँथ मिलाया जितेन्द्र तिवारी व उज्वल चटर्जी

ByAdmin Office

Mar 30, 2024
Please share this News

 

 

रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव

 

कुल्टी,कुलटी विधानसभा के पूर्व तृणमूल विधायक सह पश्चिम बर्धमान के तृणमूल जिला चेयरमेन उज्वल चटर्जी व आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर रह चुके भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी को कुलटी विधानसभा अंतर्गत मिठानी ग्राम इलाके मे स्थित श्री राम मंदिर मे आयोजित धार्मिक पूजा अनुष्ठान कार्यक्रम मे एक साथ देखा गया, दोनों एक दूसरे को देखते ही खुदको रोक नही पाए और दोनों अपनी -अपनी पार्टी की सारी बंधनों को तोड़ एक दूसरे के पास आए दोनों दिग्गज नेताओं ने एक दूसरे से हाँथ मिलाया एक दूसरे की हालचाल की जानकारी भी ली दोनों एक दूसरे के हांथों को पकड़ इतने भाऊक नजर आए मानो श्री राम के मंदिर मे भरत मिलाप हो रहा हो, मौके पर दोनों नेताओं के इस मिलन को देख हर कोई आश्चर्य चकित रह गया की दोनों नेता अलग -अलग दल मे रहने के बावजूद इनके बिच इतना गहरा रिश्ता किस कदर अबतक बरकरार है, हालांकि एक समय ऐसा भी रहा जब यह दोनों नेता तृणमूल मे एक साथ रहकर जिले की विकाश कार्यों मे कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे, पर राजनीती मे उनका साथ ज्यादा दिनों तक नही टिका और जितेंद्र तिवारी किसी कारण वस 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा मे चले गए, करीब तीन सालों मे जीतेन्द्र तिवारी का कुलटी विधानसभा इलाके मे कई बार दौरा हुआ पर उस दौरे के दौरान इन दोनों नेताओं की आमने -सामने की मुलाक़ात कभी नही हुई और जब हुई भी तो उनकी यह मुलाक़ात यादगार हो गए दोनों के बिच वही पुराना प्यार, वही पुरानी दोस्ती, एक दूसरे से मिलने के बाद वही पुराना भाऊक्ता देखने को मिला जो राजनीती मे हिंसा नही बल्कि प्रेम के प्रतीक की एक चेहरे को भी दर्शाता है, यह संदेश देता है की आप राजनिति मे चाहे किसी भी दल मे क्यों ना हों आप बिना हिंसा के भी प्रेम भावना से राजनिति कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *