• Fri. Apr 26th, 2024

निष्पक्ष निर्भीक निडर

निरसा प्रखंड के श्यामपुर पंचायत सचिवालय में आज पंचायत स्तरीय जनसुनवाई शिविर लगाया गया,मनरेगा कामो को सुनी गई शिकायत, होगी गड़बड़ी की जांच

Byadmin

Jan 31, 2022
Please share this News

रिपोर्ट –नरेश विश्वकर्मा (निरसा )

निरसा प्रखंड के श्यामपुर पंचायत सचिवालय में आज पंचायत स्तरीय जनसुनवाई लगाया गया था जिसमे पंचायत में जितने भी मनरेगा सम्बंधित काम
किया गया उसका जाँच टीम दुवारा जाँच शिविर लगाया गया था ।

जिंसमे मनरेगा से सम्बंधित कामो की जाँच टीम दुवारा किया गया और उसके तहत एक जूरी टीम सदस्य बनाया गया। जिसमे मुख्य रूप से पांच लोगो का एक टीम तैयार किया गया । जिसका जज के रूप में प्रखंड कार्यालय के
पन्नपदाधिकारी सुबोध कुमार सिंह (जज )अंजू सिंह,बेली देवी ,छोटू बावरी हरिनारयण तिवारी और मनरेगा टीम जाँच के तरफ से मुख्य लीडर मनीष कुमार दास और सुनील कुमार ऑडिट टीम दुवारा एक एक कर समस्या को बताने लगे ।

समस्या को देखते हुए जज के रूप में सुबोध सिंह ने पूर्व रोजगार सेवक रामपोदो मंडल को सभी मनरेगा के तहत जितने भी योजना उनके कार्यकाल में
अधूरा पड़ा हुआ है उसे सात दिनों के अंदर पूरा करने का आदेश दिया गया है।

अगर सभी योजना को सात दिन के अंदर मनरेगा के तहत काम को पूरा नहीं किया गया तो उस पर प्रखंड अस्तरीय क़ानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दिया गया।

इस सम्बन्ध में ऑडिट टीम के लीडर मनीष कुमार दास ने मिडिया को बताया की
कुल 148 योजना का आकलन किया गया है जिनमे मापी पुस्तिका के अनुसार भुगतान
काम किया गया और दूसरा जेई द्वारा डॉगी पानी मिलाने को छोड़ कर उसके जगह बकरी सेट का जेई दुवारा अंकित किया गया है।
और नगद भुगतान कर दिया गया है।

ऑडिट टीम के लीडर मनीष दास ने यह भी बताया की इस पंचायत में काफी त्रुटि पाया गया है जो कि यह पहला पंचायत स्तर से जाँच किया गया है । इसके बाद यह प्रखंड स्तर जाँच किया जायगा उसके बाद जिला स्तर से इसका जाँच होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *