*धनबाद :* होटल में बमबाजी की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्टल और गोली पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों के नाम चंद्रदीप यादव और गोपाल पासवान है. दोनो केंदुआडीह थाना क्षेत्र के रहनेवाले है.
विधि व्यवस्था डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. जिसमें सफलता हाथ लगी.


