हजारीबाग-कांग्रेस प्रमंडलीय हेल्थ अध्यक्ष वरिष्ठ नेता डॉ आरसी प्रसाद मेहता ने हर हर कांग्रेस घर-घर कांग्रेस के तहत इचाक प्रखंड के रतनपुर मनाय बरकाकाला खुटरा पारसी इत्यादि गांवो का दौरा कर दर्जनों घरों में जाकर लोगों संपर्क किए। समाज सेवी झमन रजक के यहां भोजन किए, तत्पश्चात अनेको लोगों की समस्याएं सुने। डॉ मेहता ने भ्रमण के दौरान कहा की प्रशासन के लापरवाही के कारण इचाक प्रखंड समेत हजारीबाग जिला में अवैध नशा व्यापार ,जुवा ,अवैध लॉटरी का धंधा जोरों पर है नशा एवं ड्रग से नौजवान,नबालिक बच्चे दिग्भ्रमित हो रहे हैं सरकार टीम कथित कर हजारीबाग जिले से ड्रग एवं नशा से नौजवानों को छुटकारा दिलवे।
इचाक बाजार समेत हजारीबाग शहरवासी को घंटो जाम का सामना करना पड़ रहा है सरकार का पर्याप्त पुलिस बल होते हुए जाम से छुटकारा दिलाने में जिला प्रशासन असफल साबित हो रहा है गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए जनता एक घंटा ज्यादा समय लेकर घर से निकल रहे हैं झारखंड सरकार संज्ञान में लेकर हजारीबाग जिले को सड़क जाम,अवैध नशा ड्रग से मुक्त दिलावे। भरमन कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील कुशवाहा सुरेंद्र मेहता प्रो बीके मेहता झंडा मरांडी राहुल कुमार रंजीत मेहता वीरेंद्र पांडे इत्यादि शामिल रहे


