चौपारण
विहिप व बजरंग दल बसरिया द्वारा अयोध्या से आये पुजित अक्षत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने बसरिया में घर घर जाकर पुजित अक्षत वितरण किया। इस दौरान लोगों में उत्साह का माहौल था। शोभायात्रा में सैकड़ो महिला व पुरुष हाथों में बजरंगबली व श्रीराम का झंडा लेकर बसरिया बूध बाजार होते हुए पूरा गाँव का भ्रमण किया। पूर्व विधायक ने कहा कि हमारी सनातन प्रतिष्ठा की पुर्नस्थापना का अवसर है सभी वर्ग के लोग इन पूजित अक्षतों के माध्यम से इस अवसर का साक्षी बनने के लिए आमंत्रित हैं। 22 जनवरी को सभी लोग अपने घरों मंदिरों और देवस्थानों पर उत्सव मनाकर प्रधानमंत्री के आह्वान के अनुसार श्रीराम ज्योति जलाएँ। कहा पूरे भारत मे उत्सव व हर्षोल्लास के माहौल है। कार्यक्रम की अगुवाई विहिप नेता मुन्ना केशरी, पिन्टू सोनी व पूर्व मुखिया नरेश पासवान ने किया। शोभायात्रा में स्थानीय मुखिया मंजू देवी, जीप प्रतिनिधि सुधीर कौशल, पूर्व मंडल अध्यक्ष गजाधर प्रसाद, भाजपा महामंत्री अरविंद कुमार सिंह, युवामोर्चा अध्यक्ष रंजन सिंह, बजरंग दल के मुन्ना केशरी, चन्दन दांगी,भाजपा नेता पिंटू सोनी, संजय बिहारी, राज कुमार सिंह, बिजय साव, दिनेश्वर राणा, जीत केशरी, संतोष साव, जनार्दन सिंह, पुजारी ठाकुर बाबा साधु जी, प्रमोद केशरी, पत्रकार पिंटू यादव सहित अन्य लोग शामिल थे ।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com