निरसा।अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ दिवस निरसा शासन बढ़िया मोड़ के एजुकेशन हॉल में मनाया गया इसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं एवं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार के सदस्यों को मोमेंटो एवं फूल माला तथा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और साथ ही यह भी बोले कि हमारी टीम आने वाले दिनों में इससे बेहतर काम करके दिखाएगी इसमें मुख्य अतिथि गण के रूप में डॉक्टर संतोष राय डॉक्टर राज कुमार एवं सिटी डायग्नोस्टिक के संचालिका पुष्पा देवी मौजूद थे।
एवं कार्यक्रम में उपस्थित अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के सदस्यऔर अधिकारी गन के नाम इस प्रकार हैं रविंद्र कुमार शर्मा कार्यकारिणी अध्यक्ष, महिपलाल जी उपाध्यक्ष प्रणव सेन गुप्ता महासचिव श्री राहुल पांडे सचिव,संयोजक दिनेश कुमार साव ,प्रवक्ता विकास मांझी,मीडिया प्रभारी किशोर कुणाल ,सह मीडिया प्रभारी गंगाधर जी,महामंत्री सुरजीत भादुरी ,बैजनापंचायत अध्यक्ष राजकुमार रजक ,एग्यारकुण्ड पंचायत अध्यक्ष नरेश गुप्ता जी,मरमा पंचायत निरंजन जी,सक्रिय सदस्य बबलू रजक,गोविंद राय जी,संजय शर्मा जी ,संतोष राय जी,तपेश्वर नोनिया जी,अशोक चौहान जी,सुमिता बरनवाल,रामानंद प्रसाद चेतन,राजदे,प्रहलाद मिश्रा,रामसागर ठाकुर,लक्ष्मण सिंह. एवं साथ ही केलियासोल प्रखंड अध्यक्ष अशोक महतो जी एवं सदस्यगण मौजूद थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com