• Sun. Sep 8th, 2024

हथौड़े से श्रेया पर किये गये 10 वार, सिर-नाक बुरी तरह डैमेज, पीएम रिपोर्ट में खुलासा

ByAdmin Office

Sep 15, 2023
Please share this News

 

देहरादून(उत्तराखंड):देहरादून में बार डांसर की हत्या मामले में पुलिस लगातार काम कर रही है. आज पुलिस ने नेपाली मूल की बार डांसर श्रेया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का खुलासा किया. जिसमें कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. बार डांसर श्रेया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसकी निर्ममता से हत्या की गई. हत्या के दौरान आरोपी ने श्रेया पर हथौड़े से 10 वार किये थे. जिसमें श्रेया के सिर-नाक पर हमला किया गया था.पोस्टमार्टम में साफ हुआ है कि श्रेया पर हथौड़े से 10 वार किए गए थे. हत्या के आरोपी देहरादून के पंडितवाड़ी निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदु उपाध्याय ने बार डांसर श्रेया के सिर और माथे पर ताबड़तोड़ कई प्रहार किये. जिसके कारण श्रेया की मौके पर ही मौत हो गई थी. जिसके बाद बीते कुछ दिनों पहले बार डांसर श्रेया का शव सिलवारगढ़ के रास्ते पर कच्चे नाले में अर्धनग्न अवस्था में मिला.
क्यो हुआ विवाद: बता दें बार डांसर श्रेया, लेफ्टिनेंट कर्नल रामेन्दू के साथ रिलेशनशिप में थी. वह उससे पत्नी का दर्जा देने का दबाव बना रही थी. आरोपी की पत्नी को भी इन दोनों के बारे में पता चल गया. इस बीच श्रेया लगातार रामेन्दू से दुर्व्यवहार करती रही. वो बार बार शादी करने की जिद करती रही. इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता गया. पिछले कुछ दिनों रामेन्दू की वाइफ भी फ्लैट पर आ गई. उसकी भी श्रेया से लड़ाई हुई. जिसके बाद रामेन्दू खुद को फंसा महसूस करने लगा. जिसके बाद उसने श्रेया को जान से मारने की योजना बनाई.

ऐसे बनाई मारने की योजना: 9 सितंबर को आरोपी, श्रेया को बीयर पिलाने के लिए राजपुर रोड स्थित एक क्लब ले गया. जहां रात को दोनों ने शराब पी. उस दिन रामेन्दू ने श्रेया को ज्यादा शराब पिलाई. इसके बाद वह श्रेया को लॉन्ग ड्राइव के बहाने गाड़ी में ले गया. गाड़ी में उसे और बीयर पिलाई. इसके बाद रात के समय आईएसबीटी, घंटाघर, बल्लूपुर, डोईवाला और फिर डोईवाला से वापस होते हुए महाराणा प्रताप चौक से थानो रोड की तरफ निकले. थानो रोड पर सोड़ा सरोली से एक रास्ता बाएं ओर जाता है, वहां पर जंगल जाने वाले रास्ते पर उसने गाड़ी लगा ली.
हथौड़े से श्रेया के सिर पर किया वार:आरोपी ने पहले से ही श्रेया को जान से मारने की योजना बना ली थी इसलिए गाड़ी में एक हथौड़ा सीट के पीछे रख लिया था. एक टॉयलेट क्लीनर गाड़ी में पहले से रखा था. श्रेया अत्यधिक शराब के नशे में गाड़ी में शारीरिक सम्बन्ध बनाने को कह रही थी. इसी बीच रामेन्दू ने कार की पिछली सीट में रखे हथौड़े से श्रेया के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार किया. वो नशे में थी जिसके कारण डिफेंस नहीं कर पाई. जिसके बाद आरोपी गाड़ी को थोड़ा और आगे ले गया. जहां रास्ता खत्म हो गया वहीं से उसने गाड़ी बैक की. उसके बाद इसने मेन रोड किनारे श्रेया को फेंक दिया. इतना ही नहीं, गाड़ी में रखा टॉयलेट क्लीनर उसके मुंह पर डाल दिया. श्रेया के शव को ठिकाने लगाकर और हथोड़ा थानो रोड पर सड़क किनारे फेंक दिया. उसके बाद वापस आकर गाड़ी क्लेमेंट टाउन स्टोर में छुपा दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *