*हजारीबाग :* इचाक थाना क्षेत्र नेशनल पार्क के समीप लौटवा डैम में छह बच्चों के डूबने से मौत हो गई है। सभी हजारीबाग के माउंट एग्मोउंट स्कूल के 12वीं के विद्यार्थी थे। जानकारी के अनुसार शहर के मटवारी स्थित लॉज में रहकर पढ़ाई करते थे। लोटवा डैम में एक बजे य़ह घटना घटी है। 7 साथी लॉज से लोटवा डैम नहाने गए थे, जिसमें छह की मौत हो गई है। वहीं परिजनों की चित्कार से आसपास का माहौल गमगीन हो गया है।