नई दिल्ली : दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान ने पिछले हफ्ते गुजरात के राजकोट से एयर ट्रैफिक कंट्रोल राजकोट की अनिवार्य टेक-ऑफ अनुमति के बिना उड़ान भरी.
नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) ने स्पाइसजेट के पायलटों के खिलाफ घटना की जांच शुरू कर दी है
राजकोट हवाईअड्डा निदेशक ने बताया कि यह घटना 30 दिसंबर, 2021 की है पायलटों ने ATC राजकोट से टेक-ऑफ अनुमति नहीं ली थी, जो कि अनिवार्य है. इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण मुख्यालय और DGCA को भेज दी गई है.
उड़ान अनुसूची के अनुसार, SG-3703 समय पर दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था, लेकिन ATC द्वारा यह देखा गया कि उनकी मंजूरी के बगैर ही फ्लाइट ने टेक-ऑफ कर लिया.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राजकोट ATC ने पायलटों से इस संबंध में उनसे पूछा, जिसके जवाब में पायलटों ने माफी मांगी और कहा कि यह उनकी गलती थी यह बातचीत उस समय हुई जब विमान ने उड़ान भर ली थी.
DGCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच के नतीजे के आधार पर चूक के लिए जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com