*धनबाद :* नाबालिग आए दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं. इसके बावजूद माता पिता अपने बच्चों को वाहन देने से परहेज नहीं करते हैं. ताजा मामला धनसार थाना क्षेत्र के मनाईटांड़ की है, जहां स्कूटी सवार तीन नाबालिग दुर्घटनाग्रस्त हो गए. इसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों नाबालिग को SNMMCH लाया गया है.
घायल कपिल की स्थिति गंभीर है, जिसे डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद रेफर कर दिया गया है. वहीं, तिलिया और नारायण का इलाज SNMMCH में चल रहा है. वहीं एक अलग घटना में बाघमारा के हरिणा गोमो पर सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार बलराम प्रसाद गुप्ता जख्मी हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार मनाईटांड़ छठतलाब के रहने वाले तीनों नाबालिग घर से स्कूटी लेकर निकले थे. गांव के पास ही एक दीवार से स्कूटी टकरा गई. इस दुर्घटना में स्कूटी सवार तीनों घायल हो गए, जिन्हें आनन फानन में SNMMCH पहुंचाया गया. घायल कपिल की उम्र 12 साल बताया जा रहा है. कपिल के परिजन ने बताया कि सुबह स्कूटी लेकर निकाला था और रास्ते में अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गया. उन्होंने कहा कि तीनों गंभीर रूप से घायल है.
वहीं, बाघमारा के हरिणा-गोमो सड़कमार्ग पर खरियों फाटक के पास पारसनाथ गांव के रहने वाले बाइक सवार बलराम प्रसाद गुप्ता अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए. इस घटना में उन्हें गंभीर चोट लगी है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग पहुंचे और फिर बलराम से मोबाइल लेकर उनके परिजन को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पहुंचे और बलराम को इलाज के लिए डुमरा स्थित बीसीसीएल क्षेत्रीय अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार बलराम अपने रिश्तेदार के घर खोदोवेली गए थे और वहां से घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ.


