*धनबाद :* बिहार में आरा से लेकर औरंगाबाद तक सोन नदी के बालू खनन से जुड़ी गड़बड़ी में जगन सिंह की गिरफ्तारी के बाद धनबाद में कई कारोबारियों की नींद उड़ गई है। ईडी ने इसी साल पांच जून धनबाद के 11 सहित हजारीबाग, बिहार और बंगाल में 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
धनबाद में बालू खनन से जुड़ी ब्राडशन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड व मेसर्स आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक पुंज सिंह, कंपनी के साझीदार सुरेंद्र जिंदल और मिथिलेश सिंह की नींद उड़ गई। इसी मामले में कुछ कागजात मिलने के कारण ईडी ने बिल्डर रितेश शर्मा के घर में भी रेड की थी।
हजारीबाग में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के पूर्व सचिव संजय सिंह के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी। पटना, आरा, औरंगाबाद, डेहरी व कोलकाता में छापेमारी की गई। इस दौरान ईडी ने बालू कारोबार और लेन-देन तथा चल-अचल संपत्ति से जुड़े कागजात जब्त किए थे। अब जब्त दस्तावेज के संबंध में पूछताछ शुरू हुई है।
*19 सितंबर को पुंज सिंह से पूछताछ करेगी ईडी*
बिहार में हुई बालू की लूट मामले में धनबाद निवासी शराब व बालू कारोबारी पुंज सिंह को पूछताछ के लिए ईडी ने 19 सितंबर को पटना बुलाया है। सुरेंद्र जिंदल और मिथिलेश सिंह भी ईडी की रडार पर हैं। बहुत जल्द ईडी उनसे भी पूछताछ कर सकती है।
*कुर्की वारंट लेकर जगन को खोज रही थी औरंगाबाद पुलिस*
बालू और शराब कारोबारी जगनारायण सिंह (जगन सिंह) और उनके पुत्र सतीश सिंह की तलाश बिहार पुलिस भी कर रही थी। बिहार की औरंगाबाद की दाउदनगर थाना की पुलिस ने 22 अगस्त और 23 अगस्त को धनबाद में पॉलीटेक्निक वनस्थली स्कूल के सामने स्थित जगन सिंह घर में छापेमारी की थी।
औरंगाबाद न्यायालय से मेसर्स आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर जगन और उनके पुत्र सतीश के खिलाफ कुर्की का वारंट जारी है। इसी मामले में दाउदनगर पुलिस ने मेसर्स आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ सदाशिव प्रसाद सिंह के बेकारबांध झाड़ूडीह स्थित गणेशालय अपार्टमेंट के फ्लैट में भी दबिश दी थी। सदाशिव के खिलाफ भी कुर्की का वारंट जारी है।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com