रिपोर्ट अरविंद सिंह
झरिया। बस्ताकोला क्षेत्र के कुइयां कोलियरी कार्यालय व गोलकडीह वर्कशॉप में शुक्रवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कर्मियों ने सेफ नेट प्रणाली के तहत बायोमेट्रिक मशीन द्वारा मजदूरों का हाजिरी बनाने का विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही श्रमिकों ने हाजिरी बनाकर घंटो कार्य बहिष्कार किया. मोर्चा के नेताओं ने कहा कि सेफ नेट प्रणाली के तहत बायोमेट्रिक द्वारा हाजिरी बनाने से मजदूरों का वेतन पर्ची एक माह विलंब से मिल रहा है. मजदूरों का हाजिरी बायोमेट्रिक मशीन में इन आउट करने के बाद भी छूट रहा है. जिससे मजदूरों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. सेफ नेट प्रणाली लागू होने से मजदूर अपना हाजिरी व वेतन विसंगति चेक नहीं कर पा रहे हैं.कोल माइंस एक्ट 1952 के तहत सेफ नेट प्रणाली लागू करना असंवैधानिक है. बायोमेट्रिक मशीन द्वारा हाजिरी बनाने का भेदभाव किया जा रहा है लोदना व अन्य क्षेत्रों में अभी तक बायोमेट्रिक मशीन द्वारा हाजिरी नहीं बनाया जा रहा है. प्रबंधन ने ट्रायल के तहत बायोमेट्रिक से हाजिरी बनाने की बात कही थी लेकिन इसे पूरी तरह बस्ताकोला क्षेत्र में लागू कर दिया गया जिसके कारण मजदूरों को हाजिरी में विसंगति हो रही है.
बाद में कर्मियों ने कुइयां कोलेरी कार्यालय में सहायक कार्मिक प्रबंधक बीएल घोष के साथ वार्ता क्या है वार्ता में नेताओं के साथ प्रबंधक का नोकझोंक भी हुआ सहायक कार्मिक प्रबंधक ने क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक नागेंद्र यादव से फोन पर बात कर 1 सप्ताह के अंदर जिन कर्मियों का हाजिरी छूट गया है व अन्य वेतन संबंधित विसंगति को दूर कर अगले माह के वेतन में जोड़कर भुगतान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद मजदूर शांत हुए. मौके पर नरेंद्र सिंह, राकेश सिन्हा, सुभाष कुमार, देव रंजन दास, शिव शंकर महतो, विनोद प्रजापति, राजीव सिंह, दिनेश सिंह, तुलसी रवानी, प्रभास सिंह, भगवान प्रसाद नोनिया, दिलीप सिंह,परमहंस सक्सेना आदि उपस्थित थे।


