• Thu. Dec 7th, 2023

सुर्य देव को अर्घ देने के साथ पवित्र छठ पर्व का समापन

ByAdmin Office

Nov 21, 2023
Please share this News

*अंतर्कथा प्रतिनिधि*

देवघर।लोक आस्था पवित्रता की प्राचीन पर्व छठ पूजा भाष्कर सुर्य देव को अर्घ देने के साथ चार दिनों तक चलने वाले पवित्र पर्व आज समाप्त हो गया,
बताते चलें कि अजय नदी घाट छठ वर्तियों के लिए साफ सफाई व्यवस्था, शोचालय व्यवस्था, कपड़ा बदलने व्यवस्था, लाइटिंग व्यवस्था, गाड़ी पाकिंग की व्यवस्था की गई जिससे छठ वर्ती को धर्म प्रेमी सजन को कोई कठिनाई नहीं हो, समिति ने पूजन सामग्री के रूप में हवन के लिए गोयठा, सूर्य भाष्कर भगवान अर्घ देने के लिए दुध की व्यवस्था की गई,
छठ पूजा सेवा समिति, नावाडीह लगातार छठ वर्तीयों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध करा रही है,
जिला प्रशासन सुरक्षा में कोई चुक न हो किसी को परेशानी नहीं हो, इसके लिए ट्रेफिक पुलिस एवं प्रशासन मोर्चा संभाले रखा, देवघर नगर निगम छठ वर्तियों के साफ सफाई में, पेयजल व्यवस्था को खास ध्यान दिया,
अजय नदी छठ वर्ती घाट शिविंग पुल से कम नहीं, पूजा में शामिल बच्चे बच्चियां नदी में खुब नहाये मस्ती किया,
छठ पूजा समिति, नावाडीह का इस पावन पर्व को सफल आयोजन करने के लिए छठ वर्तियों ने समिति को धन्यवाद, आशिर्वाद, एवं प्रसाद दिया,सफल आयोजन के लिए समिति अध्यक्ष निरज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष भोलाशंकर सिंह, सचिव मनोज कुमार सोनी, अन्य सदस्य सेवा देते नजर आए, रंजीत कुमार रजक,जितेन्द्र कुमार दास, हिरालाल साह, नयन झा, कई अन्य सदस्य के द्वारा सेवा दिया गया?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *