सिंदरी अंचल अंतर्गत सहरपुरा मुख्य बाजार में लगातार तीन दिनों से बिजली प्रभावित को लेकर सिंदरी नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार ने कार्यपालक अभियंता झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड झरिया प्रक्षेत्र को लिखा पत्र। उन्होंने कार्यपालक अभियंता को अपने लिखें पत्र में कहा है कि सहरपुरा मुख्य बाजार में पिछले 3 दिनों से लगातार बिजली प्रभावित है लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है इसकी जानकारी अपने लोगों को भेजकर लिया है परंतु ठीक करने की दिशा में स्थानीय पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाई जा रही है जिसके कारण उपभोक्ता यहां काफी परेशान है। दुकानदारों को बिजली नहीं मिलना जिसमें दवा की दुकान एवं आवासीय मी सम्मिलित है। दुर्भाग्य है ऐसी उमस भरी भीषण गर्मी में लगातार तीन दिनों तक बिजली नहीं मिलना विभाग को खबर होने के बावजूद भी हास्यास्पद है। उन्होंने पत्र में आगे यह भी कहां है कि बिजली वितरण निगम लिमिटेड को बिजली से संबंधित सारी सामग्री उपलब्ध होने के बावजूद भी काम नहीं होना यह दर्शाता है कि उपभोक्ता के प्रति पूरी तरह से उदासीन है जिससे सरकार की भी छवि धूमिल होती है। उन्होने कार्यपालक अभियंता से इसकी जांच पड़ताल कर उपभोक्ताओं को बिजली बहाल कराने हेतु लापरवाह पदाधिकारी के स्थान पर सक्षम पदाधिकारी तैनात करवाने की मांग की है जिससे उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली प्रदान हो एवं विभाग की छवि बरकरार रह सके।


