सिंदरी। सिंदरी निवासी सुभाषीस दत्ता, पिता- श्री प्रदीप कुमार दत्ता उम्र 35 की कर्नाटक में सड़क दुर्घटना के कारण मौत हो गई। सुभाषीस दत्ता रोजगार के लिए कर्नाटक के कोप्पल जिला के गिनिगेरा में कल्याणी स्टील कारखाने पर मैकेनिकल रिगर पद पर काम करता था। काम के बाद गेट से बाहर जाने के दौरान ट्रक की चपेटे में आया । इनको हॉस्पिटल ले जाने के बाद गंभीर चोट के कारण मृत्यु हुई। गिनिगेरा स्थित कल्याणी स्टील में वह एस .आर. कंस्ट्रक्शन में काम करता था। सुभाषीश दत्ता पूर्व में यहां सिंदरी हर्ल कारखाना मे काम करता था परंतु काम से बैठा देने के बाद अपने परिवार के भरण –पोषण के लिए बाध्य होकर उन्हें बाहर जाना पड़ा । ऐसे बहुत सारे बेरोजगार विस्थापित और स्थानीय युवकों को रोजगार नही मिलने के कारण मजबूरी में बाहर जाना पड़ता है। हर्ल प्रबंधन ने यहाँ के स्थानीय और विस्थापित लोगो को चिन्हित कर काम नही देना चाहता है और बाहर से मजदूर लाकर कारखाना में उत्पादन कर रहें है। आज सुबह उनका मृत शरीर पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया । गाँव में मातम छाया हुआ है , घर में माता – पिता और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इनका शादी किये हुए 10 महीनों में ही ये दुर्घटना घटी। उनका पत्नी बेसुध है। अगर हर्ल मैनेजमेंट उसको काम से नही निकाला होता तो ये घटना नही घटती। इसको लेकर स्थानीय और विस्थापित लोगो में आक्रोश है। यहाँ के जमीन दाता और स्थानीय को रोजगार नही देना हर्ल का दबंग गिरी है। उनका शव घर पहुँचने के बाद ग्राम के गन्य–मान्ये लोग और स्थानीय पार्षद पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया और ईश्वर से उसके मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। सिंदरी विस्थापित मोर्चा के लोगो ये कहा कि हर्ल की दबंग गिरी चलने नही देंगे ,यहां के स्थानीय और बेरोजगार युवकों को रोजगार देना पड़ेगा।


