संवाददाता :नरेश विश्वकर्मा :निरसा
केलियासोल प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि सीमातो मंडल ने आज धनबाद के विद्युत विजली के महाप्रबंघक को एक ज्ञापन सौंपा है!जिसमे उन्होंने अपने उरमा पंचायत के उरमा के मंडल टोला में एक सौ केबी का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है!उस टोला में कंज्यूमर ज्यादा होने से लाइन का दिक्कते काफ़ी होता है!जिसको लेकर सांसद प्रतिनिधि सीमाणतो मंडल ने उस टोला में दौ सौ केबी का ट्रांसफॉर्मर लगाने का आग्रह किया है!
विजली विभाग के महाप्रबंधन ने उसे आश्वासन दिया!जल्द आपके टोला में दौ सौ केबी का ट्रांसफॉर्मर लग जायेगा!


