रिपोर्ट, अरुण कुमार सैनी
केन्दुआःधनबाद उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त संजय मेहता के आदेश पर अवैध रूप से होटलों मे नकली शराब ब्रिक्री की सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार के शाम उत्पाद की टीम ने केन्दुआडीह थाना अन्तर्गत धनबाद बोकारो एन एच 32 मार्ग के केंदुआ पुल के पास विजय होटल में छापामारी किया गया।टीम ने नकली शराब बेचते विमलेश यादव और उसके भाई विजय यादव को गिरफ्तार किया गया ,हालांकि विमलेश यादव और उसका भाई विजय यादव ने उत्पाद विभाग की टीम पर रॉड से हमला बोल दिया, टीम ने विमलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया वहीं मौके से उसका भाई विजय यादव फरार हो गया।यहां भी उत्पाद विभाग को करीब 06 लीटर अंग्रेजी नकली शराब बरामद किया।टीम के अनुसार अवैध तरीके से दूसरे विदेशी ब्रांड के बोतल मे भरकर शराब बेचा जा रहा था,साथ ही विजय होटल के संचालक के द्वारा लम्बे समय से अवैध शराब बेचा जा रहा है। सहायक उत्पाद निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी विमलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है ,मेडिकल कराने के बाद कल सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा.. छापेमारी के दौरान बरामद किए गए सभी शराब को जप्त कर धनबाद उत्पाद थाना में लाया गया है। आरोपियों के खिलाफ अवैध शराब बेचने ,उत्पाद विभाग की टीम पर हमला बोलकर मारपीट करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामला दर्ज कर कारवाही की जायेगी।छापेमारी मे उत्पाद विभाग के सर्किल इंस्पेक्टर जमन कुजूर ,सहायक उत्पाद निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ,दरोगा कुलदीप कुमार , दरोगा संदीप नाग,अमित गुप्ता सहित अन्य जवान शामिल थे।बताते चले केन्दुआडीह क्षेेत्र मेंं खुुुलेआम अवैध रूप से होटलों मे शराब बेची जाती है।


