संयुक्त निदेशक कार्यालय, उ0छो0 प्रमण्डल हजारीबाग कृषि, पशुपाल एवं सहकारिता विभाग (सहकारिता प्रभाग) के तत्वावधान में एक दिवसीय प्रमण्डलीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। ‘‘सहकार से समृद्धि’’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में प्रमण्डलीय जिला हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा एवं चतरा जिला के सभी पैक्स अध्यक्ष एवं अन्य सहकारी समितियों के अध्यक्षों ने भाग लिया। कार्यशाला में पैक्सो एवं सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों एवं ग्रामीण क्षेत्र के कृषि पर आधारित व्यवसाय को बढ़़ाने, सहकारी समिति की महत्व, तथा आपसी समन्व्य के साथ जनमानस के आर्थिक समृद्धि एवं स्वावलंबी एवं आर्थिक रूप से सदृढ़ बनाने के निमित कार्ययोजना के बेहतर क्रियान्व्यन पर चर्चा की गई। साथ ही पूर्व में किये गये कार्यों की समीक्षा भी की गई।
मौके पर संयुक्त निबंधक, उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल, हजारीबाग, संयुक्त निदेशक, स0स0 (मुख्यालय) रांची, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सहायक निबंधक एवं पैक्स अध्यक्षों ने बारी बारी से अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रत्येक जिला के बेहतर कार्य करने वाले पैक्स अध्यक्ष को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com