अंतर्कथा प्रतिनिधि
जमुई झाझा-: बुधवार से सीबीएसई दशवीं बोर्ड की परीक्षा शहर में बनाये गये केंद्र सरडोनिक्स स्कूल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ हुआ। केंद्र अधीक्षक विष्णु कुमार शर्मा, सहायक केंद्र अधीक्षक ओमप्रकाश गुप्ता तथा परीक्षा नियंत्रक पार्थ चटर्जी ने सीबीएसई बोर्ड में शामिल होने वाले परिक्षार्थियों के प्रवेश पत्र को जांच करने के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया। केंद्र अधीक्षक ने बताया कि पहले दिन हिंद विषय की परीक्षा में कुल 336 परीक्षार्थियों की उपस्थिति होनी थी जिसमें कुल 302 परीक्षार्थी उपस्थित हुये। केंद्र में विनोबा भावे गिद्धौर,जवाहर नवोदय विद्यालय बरहट,जमुई तथा केंद्रीय विद्यालय झाझा के बच्चे परीक्षा में शामिल हुये। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर केंद्र के 14 कमरों मे 24-24 परीक्षार्थीयो को बिठाया गया और दो दो वीक्षक नियुक्त किये गये। शांति पूर्ण रूप से परीक्षा को लेकर केंद्र पर सुरक्षा को लेकर पुलिस को नियुक्त किया गया था।