धनबाद।रोटी बैंक युथ क्लब और आयुष फाउंडेशन धनबाद के तत्वाधान में हीरापुर स्थित गीताश्री मंडप में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया,मुख्य अतिथि सुमित्रा अपार्टमेंट निवासी संजय सिकरिया और उनके परिवार के लोग थे,कार्यक्रम में गुजराती लोक गायिका और धनबाद की बेटी सिंगर सिमरन कौर ने खूब रंग जमाया ।कार्यक्रम की शुरुआत मां अम्बे की आरती से की गई। तत्पश्चात सभी विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया । 300 से जायदा महिलाएं, पुरुष,लड़के,लड़कियों ने डांडिया / गरबा खेल कर मां अम्बे का आह्वान किया । सभी के लिए रात्रि भोजन का भी इंतजाम था ।
अर्पिता अग्रवाल एवं रवि शेखर जी का कहना है की , समाझिक और धार्मिक मेल मिलाप से हमारे समाज में एक दूसरे की मदद होती है,और हमारा देश मजबूत एवं सशक्त बनता है।आज के डांडिया नाइट में उपस्थित
आयुष फाउंडेशन धनबाद की सचिव अर्पिता अग्रवाल, अध्यक्ष प्रीति चौधरी ,संयोजक आर्टिस्ट गणेश शर्मा,रोटी बैंक यूथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर,शाहिद अंसारी,प्रीति सिंह,राहुल पंडित,महुआ दत्ता ,सुधांशु विश्वकर्मा ,रिशव राज ,अपर्णा लहरी सह दोनो संस्थाओं के मेंबर्स आदि मौजूद थे ।


