*सामाजिक संस्था “समर्पण एक नेक पहल” जो लगातार ज़न कल्याण के कार्य पिछले चार वर्षो से करते चले आ रही हैं प्रत्येक दिन दर्जनों जरूरतमंद मरीजो को रक्त उपलब्ध करा रही हैं और निःस्वार्थ रूप से देश हित में अपने कर्तव्यों का वहन करते चले आ रही हैं इस संस्था के माध्यम से आज फिर एक बार एक बीमार महिला को रक्त के प्रॉब्लम होने के कारण से महिला को समर्पण एक नेक पहल संस्था ने रक्त उपलब्ध कराया l*
*एगरकुंड पॉपलर नर्सिंग होम में ईलाजरत 47 वर्षीय बीमार महिला के लिए डॉक्टर ने पेसेंट के परिजन को ए पॉजिटिव (🅰️➕) रक्त व्यवस्था करने की बात की मरीज के परिजन से कहा, घर वालों में से किसी का रक्त समुह मरीज के रक्त समुह से मेल नहीं खाने के वजह से बहुत परेशान हो गए थे साथ ही इस भीषण गर्मी की वजह से कोई जल्दी रक्तदान करने को तैयार नहीं होता जिससे ब्लड बैंक भी गर्मी के दिनों में खाली हो जाता है इन सभी कठिनाईयों के देखते हुए मरीज के परिजन ने समर्पण एक नेक पहल संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष श्री दिपेश चौहान ज़ी से संपर्क कर सहायता प्रदान करने का आग्रह किया , ग्रुप के सक्रीय सद्स्य आज़ाद अंसारी जी ने ग्रुप के माध्यम से श्री बंटी झा जो एक पत्रकार भी है उनसे बात कर बंटी जी से रक्तदान के लिए आग्रह किए एवम् ग्रुप में बंटी जी का सम्पर्क सूत्र सांझा किए इसके कुछ ही देर बाद श्री सुजीत मोदी ने बात कर मरीज के लिए तत्काल एक यूनिट ए पॉजिटिव (🅰️➕) रक्तदात्ता श्री झा जी को ब्लड डोनेट करने के लिए सम्पर्क किए श्री बंटी झा स्वीकारते हुए डोनेट करने के लिए तैयार हो गए सभी काग़ज़ी प्रक्रियाओं को पूरा किया झा जी के द्वारा मरीज के लिए रक्त प्रदान कर दी गई l*
*संस्थापक श्री दिपेश चौहान ज़ी ने कहा कि हमारी सेवा हर मौसम, हर परिस्थिति, हर हाल में जारी रहेगी l*
*इस नेक कार्य के लिए संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष श्री दिपेश चौहान ज़ी, पॉपलर नर्सिंग होम तथा संस्था से जुड़े तमाम सदस्यों का कोटि-कोटि धन्यवाद आभार l*
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com