दारु( हज़ारीबाग)-सदर विधायक मनीष जयसवाल ने दारु चौक स्तिथ रसगुल्लों के थोक बिक्रेता गुप्ता स्वीट्स का उद्घाटन बुधवार को फीता काटकर और दीप प्रजवलित कर किया।विधायक का स्वागत होटल के मालिक गणेश कुमार गुप्ता और जीएसएस ग्रुप के डायरेक्टर सचिन कुमार गुप्ता ने बुके देकर किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा की रसगुल्लो के थोक बिक्री की दुकान का खुलना आज के बिज़नेस मॉडल मे परिवर्तन के संकेत है। इस तरह की दुकान खुलने से घर मे शादी ब्याह, जन्मदिन सहित कई अन्य कार्यक्रमों के लिए लोगों को उचित मूल्य पर रसगुल्ला मिलेगा जिससे उन्हे अपने घर मे रसगुल्ले बनाने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। होटल के मालिक गणेश गुप्ता ने बताया की उनका मकसद कम कीमत पर लोगों को अच्छी गुणवता की मिठाई उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।गुप्ता स्वीट्स की दुकान मे लोगों को पिछले तीस वर्षो से मिठाई, नमकीन आदि की सेवा दिया जा रहा है अब इसमे एक नया अध्याय जोड़ते हुए थोक बिक्रेता के रूप मे शुरुवात की जा रही है उन्हे उम्मीद है की ग्राहकों का प्यार उन्हे पहले की तरह ही मिलता रहेगा।इस अवसर पर बीडीओ मनीष कुमार, अंचलाधिकारी अदिति गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष बसंत नारायण सांसद प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि बलदेव बाबू, भ महिला मोर्चा की लक्ष्मी देवी, सोनी कुशवाहा, रामनरेश कुशवाहा,ऐनुल् हक़,संतोष गुप्ता, जयंती गुप्ता, राधा गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, अंजना कुमारी, मनीषा गुप्ता, नारायण साव, मिस्टी गरिमा गुप्ता, सोहन गुप्ता, सरस गुप्ता, सोर्य गुप्ता, रंजन गुप्ता, रवि गुप्ता, रश्मि गुप्ता,आदि मौजूद थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com