• Sun. Sep 8th, 2024

संसार भगवान राम और कृष्ण को नही छोड़ता :बृजेश जी महाराज

ByAdmin Office

Feb 23, 2024
Please share this News

 

पुटकी। 2 नंबर गोपालीचक स्थित श्री श्री बजरंगबली मंदिर के 25वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित 9 दिवशीय श्रीमद भागवत कथा समापन के दिन गुरुवार को बृजेश जी महाराज ने कहा यह संसार भगवान राम और कृष्ण को नहीं छोड़ता यह संसार साधु महात्मा को भी नहीं छोड़ता यह संसार ऐसा ही विचित्र है। महाराज जी ने कहा कि हम सनातनियों को अपने धर्म पर एक सहमत होकर रहना चाहिए जिससे कोई और हमारे धर्म पर उंगली न उठा सके। हमें जीवन में भगवान को आगे रखकर चलना चाहिए जिससे हम अपने अवगुणों पर विजय हासिल कर सके। केवल सत्संग के माध्यम से ही हमें भी मोक्ष प्राप्त हो सकता है। भगवान श्री कृष्ण की फूलों की होली का दिव्य दर्शन एवं बनारस काशी से आए ब्राह्मणों द्वारा हनुमान आरती का भव्य आयोजन किया। रात्री 8 बजे से प्रसाद के रूप में खीर और लड्डू का वितरण प्रारम्भ हुआ। जिसमें सेकडों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण करने वालो की लम्बी कतारें लगी रही।कथा में झरिया क्षेत्र के पूर्व विधायक संजीव सिंह की धर्मपत्नी सह भाजपा नेत्री रागिनी सिंह उपस्थित हुई जिन्हें महाराज ब्रजेश जी के द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर उन्हें हर संघर्ष में विजय प्राप्त का आशीर्वचन दिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंडित उदय तिवारी, राजकुमार पांडे एवं कमलेश तिवारी के अलावे मुख्य यजमान रंजीत सिंह उर्फ बबलू सिंह,अनिल सिंह,भोला शर्मा,सुभाष पासवान,राजेश भारती, भगत सिंह, नरेश भारती सहित श्री श्री बजरंगबली पूजा समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *