चौपारण : प्रतिनिधि
जलजमाव की समस्या से जूझ रहे महूदी के ग्रामीणों के लिए बारिश मुसीबत बनी हुई। महज हल्की बारिश से यातायात प्रभावित हो रही है। वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है। इस संदर्भ में पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि महूदी में सड़क पर जलजमाव से घरों में पानी घुस रहा हैं दुकानदारों को लाखों का नुकसान हो रहा है। संवेदक की मनमानी व अधिकारियों की लापरवाही की वजह से समस्याएं उत्पन्न हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर जलजमाव की समस्या को लेकर संवेदक से लेकर इंजीनियरों को शिकायत की लेकिन कोई समाधान नही निकला। मालूम हो कि बीते कुछ दिन पूर्व बारिश की वजह से महूदी मोड़ के समीप संचालित कपड़ा, ज्वेलरी व राशन दुकान में पानी घुस गया। दुकानदारों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा। पूर्व विधायक ने कहा कि जल्द ही संवेदक पानी निकासी की व्यावस्था करें। पूर्व विधायक ने डीसी से संवेदक और संबधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की और दुकानदारों को हुए नुकसान की भरपाई करें।