बरकट्ठा: प्रखण्ड बरकट्ठा में संत शिरोमणि रविदास जयंती परंपरागत ढंग से मनाई गई। इस मौके पर हुए ग्राम बेलकप्पी के बडासिंघा एवं झुरझुरी के कोसमा में कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि व समाजसेवी सी के पाण्डेय ने लोगों से संत रविदास के आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। साथ ही सी के पाण्डेय ने कहा कि देश और समाज की उन्नति के लिए संतों का अनुसरण जरूरी है। संतों ने समाज में जागरूकता का कार्य किया है। संत रविदास जी ने रूढि़वादिता को समाप्त करने की पहल कर समाज को एक नई दिशा प्रदान की। सी के पाण्डेय ने कहा कि संतों की जयंती पर शासन स्तर से कार्यक्रमों का आयोजन एक अनुकरणीय पहल है। चंदवारा जिला परिषद सदस्य महादेव राम ने कहा कि संत रविदास द्वारा दिए गए संदेशों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। झुरझुरी मुखिया सुमन कुमार ने अपने उद्बोधन में संत रविदास जी के जीवन एवं दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के प्रथम चरण में सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। बाल कलाकारों द्वारा संत रविदास जी के भजन एवं नृत्य प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सुरेश पाण्डेय, नारायण रविदास, दिनेश रविवार, सुमन रविदास, विजय रविदास, धनेश्वर यादव, अनिल रविदास, प्रमोद रविदास, राजकुमार जी, विजय रविदास, महेन्द्र प्रसाद, रूपन दास, बिनोद दास, बैजंती देवी, यशोदा देवी, गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी एवं महिला-पुरूष उपस्थित रहे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com