अंतर्कथा प्रतिनिधि
जमुई झाझा- प्रखंड क्षेत्र में महाशिवरात्रि को लेकर माहौल भक्तिमय बना हुआ है। नगर से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिवालयों को आकर्षक रूप से सजधज कर तैयार कर लिया गया है और जहां भी सजावट में कमी है उस शिवालयों में सजावट की तैयारी युद्धस्तर पर लोगों के द्वारा की जा रही है। शुक्रवार को नगर क्षेत्र के शिवालयों में शिवभक्तों की उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रण करने के लिये भी पूजा कमेटी के सदस्यों के द्वारा तैयारी की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी श्रद्धालुओं को न हो। महाशिवरात्रि में इस बार नगर क्षेत्र के हर शिवालयों से भव्य झांकी निकाली जायेगी जो आकर्षक का केंद्र बनेगा। पिपराडीह शिवमंदिर के वरिष्ठ कार्यकर्ता राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिपराडीह शिवालय से झांकी में इस बार 11 हजार नारियल से भव्य शिवलिंग होगी जो आकर्षक केंद्र बनेगा। तो शिव बाजार स्थित शिवालय के कार्यकर्ता शुभम ने बताया कि झांकी में तांडव करते हुये भगवान शंकर की झांकी,मां काली का रौद्र रूप,चारमुखी राक्षस लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। इसके अलावे बसस्टैंड,रेलवे काॅलौनी,चरघरा ,गणेशी मंदिर सहित अन्य शिवालयों से भी भव्य झांकी निकालने की तैयारी की जा रही है। नगर क्षेत्र में आधा दर्जन से भी अधिक शिवालयों से निकलने वाली भव्य झांकी देखने के लिये दूसरे प्रखंड से भी लोग झाझा पहुंचते है जिसके कारण लोगों की भीड़ अत्यधिक होती है। इधर महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस प्रशासन भी काफी अर्लट है। एसडीपीओ राजेश कुमार,एसएचओ संजय सिंह शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर हर शिवालयों से निकली वाली झांकी पर विशेष नजर बनाये रखेगें। दूसरी ओर महाशिवरात्रि को लेकर झाझा मुख्य बाजार में गुरूवार को पूजन सामग्री से लेकर झांकी से जुड़ी सामग्री खरीददारी करने वाले लोगों की भीड़ भी देखी गई।झांकी की समय सारणी में शिवमंदिर पिपराडीह -6 बजे,शिवमंदिर शिव बाजार -6ः30 बजे,बसस्टैंड शिवमंदिर-7 बजे,रेलवे काॅलौनी शिवमंदिर-7 बजे,चरघरा शिवमंदिर-8 बजे,गणेशी मंदिर शिवमंदिर -7 बजे होगा।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com