चौपारण : सोहरा निवासी सह मयूरहंड प्रखण्ड स्थित मझगाँवां उच्च विद्यालय में प्राचार्य सूचित कुमार सिंह के मृतक पिता के श्राद्ध कार्यक्रम में बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव सहित बुन्देल समाज सैकड़ो लोग हुए सम्मिलित। मृतक रामानुग्रह सिंह के स्मृति में पूर्व विधायक के हाथों से एक फलीदार पौधा लगाया गया। इस दौरान उपस्थित अतिथियो व समाज के लोगों ने मृतक के तस्वीर पर पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। सुजीत सिंह ने कहा इस पौधे के साथ हमारे पिता की याद जुड़ी रहेगी। कहा इस पहल से पर्यावरण को भी बढ़ावा मिलेगा।
पूर्व विधायक ने कहा कि स्वर्गीय रामानुग्रह बाबु मिलनसार व्यक्ति थे समाज के लिए अपूर्णीय छति है। इस दौरान मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, जीप सदस्य रामस्वरूप पासवान, महामंत्री रामाशीष सिंह, समाजसेवी हरिश्चंद्र सिंह, श्यामसुंदर सिंह, सियाराम सिंह, राम सिंह, मंतोष सिंह, रकीक सिंह, सियाराम सिंह, जनमजेय सिंह, संत कुमार सिंह, सुरेंद्र पांडेय, सुरेंद्र, रामाशीष सिंह, किंकर सिंह, जयन्त सिंह, रामचन्द्र सिंह, सतेंद्र सिंह, शिवकुमार यादव, युवा नेता राकेश पांडेय, राकेश रंजन, कैलाश पांडेय, मुकेश सिंह, सहित सैकड़ो
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com