9
सर्वप्रथम दुर्गा मंदिर के पुरोहित जी से संकल्प कराया गया उसके बाद चिरकुण्डा नगर के विभिन्न स्थानो से आई सभी कन्याओ को पंडाल मंडप मे बैठाकर सुनीता सिंह जी ने अपने सभी सहयोगी के साथ कन्याओ का पैर धोया आलता लगाया हाथो मे मौली सुता बांधा कुमकुम लगाया और सिर पर चुनरी पट्टा बांध कर प्रसाद दक्षिणा देकर सभी कन्याओ से आशीर्वाद प्राप्त किया ।
सुनीता सिंह जी ने सभी देवी रूप कन्याओ से चिरकुण्डा नगरवासीयो के लिए ऐश्वर्य धन धान्य के साथ साथ अपने देश की रक्षा करने वाले पुलिस प्रशासन व सैनिको के लिए बल और बुद्धि की कामना की ।
मंदिर कमेटी के रंजीत साव जी, प्रमोद साव जी के साथ साथ सभी सदस्यो को जय माता दी का पट्टा पहनाकर उनको सम्मानित किया गया ।
ब्रह्माकुमारी चिरकुंडा से आई हुई पिंकी दीदी और सभी बहनो के द्वारा भी कन्याओ का पूजन किया गया ।
मौके पर स्थानीय सभी माताओ का भी कन्याओ के पूजन मे पूरा सहयोग मिला ।
मौके पर युवा-राजद जिलाध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ बिट्टू मिश्रा जी, राजद नगर अध्यक्ष उपेंद्र यादव जी, युवा-राजद नगर अध्यक्ष मो सोनू खान जी, विजय साव जी, दिपक राय जी, संतोष साव जी, बिक्की साव जी, मदद कुमार जी, पूजा गुप्ता जी, ममता रवानी जी, सारदा सिंह जी, किरन साव जी, जयंती वर्णवाल जी, खुशबु कुमारी जी के साथ साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।


