*अंतर्कथा प्रतिनिधि*
जमुई।सिमुलतला,,बुधवार की देर शाम को थानाक्षेत्र के चकाई – सिमुलतला मुख्यमार्ग के तिलौना गांव मोड़ के पास से जांच के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में सिमुलतला पुलिस नारियल बोरे से भरे पिकअप – बेलेरो वाहन से 1314 लीटर विदेशी शराब बरामद करने में सफल हुई है। मामले में वाहन चालक की भी गिरफ्तारी हुई हैं। बाजार भाव में शराब की दाम 21 लाख से ऊपर बताई जा रही है। मामले की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ने थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को दिया। कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिलते ही मेरे नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी के साथ अवर निरीक्षक अजय कुमार, चालक सह सिपाही रणवीर कुमार के साथ सशस्त्र बल का गठन किया गया। टीम द्वारा तिलौना मोड़ के पास वाहन जांच लगाई गई। जांच के दौरान पिकअप बेलेरो वाहन जिसका नंबर बीआर 01 जीएच – 6659 को रोका गया। पुलिस को चकमा देने के लिए वाहन में प्लास्टिक बैग में नारियल से भरा था। वाहन को गहनता पूर्वक जांचोपरांत नारियल से भरे बैग के नीचे के प्लास्टिक बैग से मैकडावेल्स नंबर 1 – 375 एमएल के 102 कार्टून से जिसका बैच नंबर 067/एल 1 से 918 लीटर। मैकडावेल्स नंबर 1 – 375 एमएल के 19 कार्टून बैच नंबर अंकित नहीं से 171 लीटर। मैकडावेल्स नंबर 1 – 375 एमएल का दो कार्टून से जिसका बैच नंबर 518 से 18 लीटर। इंपीरियल ब्लू 375 एमएल का 17 कार्टून जिसका बैच नंबर 8326 से 153 लीटर। रोयल स्टैग 375 एमएल छह कार्टून जिसका बैच नंबर आरएसपी 0214 से कुल 54 लीटर सहित कुल 1314 लीटर शराब के साथ मोटरोला कंपनी का एक मोबाइल। 19 सौ नकद के साथ चालक अजीत महतो 26 पिता बासु महतो, सलीम धांगी, पोस्ट प्रधानखंटा, थाना बलियापुर, जिला धनबाद झारखंड को हिरासत में लिया। कुमार ने बताया की पुलिस मामले में शराब कारोबारी के साथ संलिप्त लोगों की पहचान में जुटी है। कुमार ने विश्वास भरे लब्जों में कहा पुलिस जल्द आरोपित सभी लोगों को हिरासत में लेगी। शराब झारखंड देवघर से झाझा होते हुए जमुई की और जाती। इस संदर्भ में पुलिस सुसंगत धारानुसार अग्रिम कार्रवाई में जुटी थी। शराब की बड़ी खेप नवनियुक्त थानाध्यक्ष केहरी के द्वारा गुप्त सूचना में पकड़े जाने के बाद सिमुलतला की पुलिस के हौसले बुलंद है। विदित हो की बीते बुधवार को ही पुलिस ने एक मोटरसाइकिल से 48 लीटर विदेशी शराब बरामद किया था।