बड़कागांव संजय कुमार
अखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति द्वारा माता शबरी जयंती का किया आयोजन की गई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रभु राम एवं संचालन शिक्षक महावीर भुईयां एवं संजय भुईयां ने संयुक्त रूप से किया।विधायक अंबा प्रसाद ,प्रमुख फुलवा देवी , आजसू पार्टी केंद्रीय महासचिव रोशन लाल,पूर्व विधायक महतो ,जिला परिषद सदस्य यासमीन निशा, आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव रोशन लाल चौधरी,जिला अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को उद्घाटन किया गया ।सभी अतिथियों को फूल माला गुलदस्ता देकर स्वागत कमेटी के द्वारा किया गया ।
विधायक अंबा प्रसाद ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अपने घर परिवार को अच्छी तरह से चलने के लिए शिक्षित होना बहुत आवश्यकता है एवं अपने बच्चों को शिक्षा देने के लिए अपील किया ।
आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी ने कहा कि माता शबरी हमारे जीवन के लिए एक आदर्श है। माता शबरी ने जो संदेश लोगों को दिया है वह सार्वजनिक जीवन में उतारे लाइक है। निश्चित रूप से हमारे जीवन के कार्य में विकास होगा हम सामाजिक राजनीतिक कार्य में हमेशा आपलोग के साथ जुड़ा रहूंगा।
प्रमुख फुलवा देवी ने कहा कि हमें सामाजिक राजनीतिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनने की जरूरत है। क्योंकि राजनीतिक दलों ने हमें सिर्फ वोट बैंक समझा है, हम वोट बैंक में ना रहे ,बल्कि वोट लेने वाली लाइन में खड़े रहे। जिसके लिए हमें शिक्षा से जुड़ा रहना होगा। साथ ही साथ उन्होंने भुइयाँ समाज से आग्रह किया कि शराब छोड़ कर शिक्षा पर विशेष ध्यान दें।
पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि माता शबरी ने अपने व्यवहार से भगवान श्री राम जी को प्रभावित किया।उन्होंने साबित कर दिया की धर्म,भक्ति और आस्था के लिए जात- पात नहीं , बल्कि सही कर्म होता है।
मौके पर समारोह मुख्य रूप विधायक अम्बा ,रौशन लाल चौधरी, पूर्व विधायक लोकनाथ,प्रमुख फुलवा देवी,जीप सदस्य याशमीन निशा, उप प्रमुख वचन देव कुमार ,थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह,मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार मुखिया बिमला देवी ,मुखिया , पारसनाथ महतो,पूर्व मुखिय सधाना कुमारी, पंचायत समिति सदस्य कृष्णा राम ,प्रभु राम संदीप कुशवाहा प्रखंड अध्यक्ष प्रभु राम,प्रखंड सचिवशंकर भुईयां राम,भुईया,प्रखंड प्रवक्ता मीडिया प्रभारी संजय भुइयां,जिला महेंद्र राम बिहारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नुनुलाल लाल भुईयां, जिला महासचिव रणजीत राम,अशोक राम,प्रमुख प्रतिनिधि हेमंत भुईयां,उपाध्यक्ष खेमलाल भुईयां नंदकिशोर भुईयां ,फूलचंद भुईया शिक्षक महावीर राम, शारदा ऋषि संजय ऋषि,,गणेश भुईयां राजकिशोर भुईयां,अशोक राम एवं सभी पंचायत गांव मोहल्ले के महिला-पुरूष उपस्थित थे.
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com