रिपोर्ट, अरुण कुमार सैनी
सिंदरी (धनबाद) बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के उपकुलपति द्वारा डिग्री महाविद्यालय में अंगीभूत इंटर कॉलेज को बगैर वैकल्पिक व्यवस्था के नामांकन को बंद करने का आदेश जारी करना अन्यायपूर्ण कदम है। अभी सरकारी विद्यालय के वर्ग दशम से उत्तीर्ण हुए छात्र छात्रा कहां नामांकन दाखिल करेंगे ? वीसी के इस अन्यायपूर्ण कदम का विरोध होना लाजिमी है।
उच्च विद्यालयों में जबतक +2 की पढ़ाई शुरू नही होती है, तबतक अंगीभुत महाविद्यालय में पढ़ाई जारी रहना चाहिए।
नामांकन पर रोक लगाने से सरकारी मदद से पढ़ने वाले छात्र छात्रा निजी विद्यालयों में ऊंची शुल्क के कारण नामांकन नहीं करा सकेंगे और इंटरमीडिएट के शिक्षक शिक्षा से जुड़े कर्मी भी बेरोजगार हो जाएंगे।
इसलिए अविलंब इस अधिसूचना पर रोक लगानी चाहिए। उपरोक्त बातें
रानी मिश्रा नगर अध्यक्ष अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) सिंदरी एवं
विकास कुमार ठाकुर.. संयोजक .. अस्मित न्याय मंच सिंदरी ने एक प्रेस बयान में कही है।


