रिपोर्टर: अभिमन्यु कुमार
झरिया: धनसार थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा परियोजना ओबी डंप 31 दिसंबर शनिवार को बीसीसीएल कर्मी वोल्वो ड्राइवर 48 वर्षीय घनश्याम भुइयां का शव बरामद किया गया है। उसकी मौत वोल्वो से दबकर हो हुई है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि घनश्याम भुइयां शनिवार की सुबह अपने घर से बाइक से विश्वकर्मा परियोजना डिप्टी पर पहुंचा था। सुबह 5:00 बजे हाजिरी बनाने के बाद वोल्वो गाड़ी लेकर डंप पहुंचा । जहां वोल्वो का अगला चक्का से दबकर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई । घटना की सूचना धनसार पुलिस और सीआईएसएफ को दी गई, पुलिस और सीआईएसएफ मामले की जांच में जुटी है। इधर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है । मृतक घनश्याम भुइयां के भाई गणेश भुइयां ने धनसार थाने में इसकी लिखित शिकायत देकर हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने पुलिस से कहा है कि घनश्याम भुइयां की किसी ने जानबूझकर वोल्वो गाड़ी चढ़ा कर उसकी हत्या कर दी है । प्रबंधन और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है । इधर पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दी है। घनश्याम की मौत हत्या है या दुर्घटना पुलिस दोनों पहलुओं को बारीकी से जांच कर रही है । घटना के बाद परियोजना से जुड़े लोगों ने तत्काल मृतक के बड़े बेटे अशोक भुइयां को नियोजन देने की मांग कर रहे थे। वही प्रबंधन ने बताया कि तत्काल नियोजन पर वार्ता हुई है।


