कतरास : बी सी सी एल एरिया 3 के प्रबंधन से आम जनता के लिए बिभिन्न मांगो को लेकर ग्रामीणों के अध्यक्ष राजेश यादव ने दिनांक 4,10 ,21को पत्रांक द्वारा जानकारी दिया गया था।जिस पर बी सी सी एल के तरफ से कोई सुनवाई नही होने पर पुनः बुधवार को राजेश यादव के अध्यछता में न्यू सलानपुर काली मंदिर उत्खनन स्थल के पास सैकड़ो ग्रामीण के साथ एक दिवसीय धरना दिया गया।
धरना को समर्थन करने कांग्रेस नेता अशोक लाल धरना स्थल पहुचें।अशोक लाल ने कहा बाघमारा शांति प्रखंड है।यहां की जनता शांति पूर्ण तरीके से जरूरत की चीज की मांग कर रही है।लेकिन बी सी सी एल हठधर्मी का परिचय दे रही है।
अगर गरीबो की मांग नही मानी गई तो आने वाले दिनों में उत्खनन स्थल का चक्का जाम कर दिया जायेगा।राजेश यादव ने कहा सलानपुर से डिस्पैच कोयला तेतुलिया साइडिंग न भेज कर अपने ही छेत्र में डम्प किया जाय।सलानपुर कोलियरी में लोकल सेल खोलवाकर गरीबो को रोजगार दिया जाय।
खास गोबिंदपुर के लोगो को सुरक्छित जगह बसाया जाय। जहां बिजली सौचालय शुद्ध पीने का पानी सामुदायिक भवन उपलब्ध हो।राजेश यादव ने कहा उत्खनन कार्य स्थल में हैबी ब्लास्टिंग को कम किया जाय।इन सभी मांगो को बी सी सी एल प्रबन्धन के तरफ से नही मानने पर एकदिवशीय धरना दिया गया।इसके बाद भी बी सी सी एल मांगो को पूरा नही किया तो आने वाले दिनों में उत्खनन परियोजना स्थल का चक्का जाम लर दिया जायेगा।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com