अंतर्कथा : बरही/पंचम पाण्डेय
बरही प्रखंड अंतर्गत केदारूत स्थित केवलिया डैम में मछ्ली शीड प्रवाहित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बरही विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला उपस्थित रहे। जिनके हाथों से मछली बीजों को केवालिया डैम में 3 क्विंटल मत्स्य बीज छोड़ा गया। इस बाबत विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर सरकार द्वारा लाखों रुपये का मछली का बीज उपलब्ध करवा रही है, जिससे मत्स्य पालक आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। इससे मछवारो को सीधा लाभ मिलेगा। मौके पर मत्स्य विभाग के मिथुन मांझी, मुखिया सरिता देवी, कांग्रेस नेता बिनोद यादव, मनान वारसी, सुनील साव, मुखिया प्रतिनिधि विशेश्वर यादव आदि उपस्थित रहें।


