तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप अर्दोआन ने विपक्षी नेता कमाल केलिकदारोग्लू को हराकर तुर्की का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। एर्दोगन पिछले 20 सालों से सत्ता में बैठे हैं और अब लगातार 11वीं बार उन्होंने राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया।
28 मई को रन-ऑफ राउंड में अर्दोआन ने बाजी मारी। एर्दोगन को कुल 52.1 परसेंट वोट मिले वहीं कमाल को 47.9 परसेंट वोट हासिल हुए। इससे पहले राउंड में एर्दोगन को विपक्षी नेता से करीब 6 परसेंट ज्यादा वोट मिले थे।


