केंद्र सरकार के निर्देश निर्देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतरगत जन जागृत रथ यात्रा शुद्ध देश में चलाया जा रहा है, ये रथ यात्रा विकसित भारत बनाने के उद्देश्य से चल रही है, विकसित भारत का मकसद अभी तक केंद्र सरकार की योजना से वंचित लोगो को लाभ उठाना है, ये रथ यात्रा बिहार के सभी जिले के सभी प्रखण्ड, सभी पंचायत में केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसार मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के अपार महा निदेशक श्री एस.के.मालवीय के मार्ग दर्शन में चलाया जा रहा है,उसी कड़ी के दूसरे चरण में भोजपुर के जगदीशपुर में आज 23.02.2024 का पहला कार्यक्रम झंझरिया पोखरा, जगदीशपुर और दूसरा कार्यक्रम नया टोला मोड़, जगदीशपुर प्रति केन्द्रीय संचार ब्यूरो,पटना नोडल अधिकारी श्रीमती आरती झा के निरीक्षण में सम्पन्न हुआ,
चलचित्र, पोस्टर, कैलेंडर, टी.शर्ट, टोपी, भी जनता के बीच बता जा रहा है, इस कार्यक्रम में बैंक, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय लोगो का सहयोग मिल रहा है, साथ ही देश को विकसित बनाने के लिए संकल्प भी दिलाए जा रहा है, तथा केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में भी लोगों को बहुत गहराई से बताया जा रहा है
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com