*बोकारो:* डीवीसी के विस्थापितों के मसले को लेकर चंद्रपुरा थर्मल में आजसू पार्टी द्वारा किए गए आंदोलन से यहां का कामकाज ठप रहा। गेट जाम आंदोलन करीब 16 घंटे चलने के बाद सांसद सीपी चौधरी ने स्थगित कर दिया। रात 12 बजे से शुरू हुआ आंदोलन दोपहर चार बजे तक चला। इसका नेतृत्व आजसू पार्टी के बिगन महतो, मो. फकरूद्घीन अली, मनोज दास, मुकेश सिन्हा, अरविंद पांडेय, राजेंद्र महतो, कृष्णा महतो, मिथलेश महतो, युगल महतो, जुबेर आलम आदि कर रहे थे। सांसद ने कहा कि डीवीसी के स्थानीय प्रबंधन ने लिखित दिया है कि मांगों पर उच्च प्रबंधन के साथ तीन दिसंबर को कोलकाता में वार्ता होगी। इधर चंद्रपुरा पहुंचे गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि जो भी मांगें है वह जायज है और डीवीसी प्रबंधन को इसे पूरा करना चाहिए। विस्थापितों के मामले का निपटारा व स्थानीय युवाओं को आउटसोर्स में नियोजन देना होगा।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com