• Thu. Nov 30th, 2023

वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर की गयी शोक सभा का आयोजन

Byadmin

Sep 24, 2023
Please share this News

रिपोर्ट, अरुण कुमार सैनी
पुटकी। पुटकी निवासी एवं हिंदी दैनिक बिहार ऑब्जर्वर अख़बार के प्रख्यात वरिष्ठ पत्रकार शम्भुनाथ भगत का अपने निवास स्थान में निधन होने पर रविवार को पत्रकारो के द्वारा शोक सभा का आयोजन पुटकी 2 नम्बर में किया गया । आयोजन में सर्व प्रथम चित्र पर पुष्प अर्पित कर 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दिया गया ।

सभा को सम्बोधित करते हुए जहरूदीन खान के द्वारा इनके परिवार को आर्थिक मदद के लिए 5001 ₹ देने की घोषणा की साथ ही अन्य सहयोग की घोषणा की ।

शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप वर्मा , ज्ञानदेव पांडेय , संजय रवानी , कार्तिक वर्मा ,देवा पासवान , लव कुमार वर्णवाल , अंकुर सिन्हा , आनंद महतो ,जहरूदीन खान , शिशिर मिश्रा , लखन विश्वकर्मा , असलम अंसारी , साधु सिन्हा , गुड्डु खान अमजद अंसारी , प्रदीप सिन्हा , सुनील रवानी , दिलीप सिंह , महेंद्र सिंह , विजय कुमार , अरुण कुमार सेनी , पवन कुमार व अन्य समाजसेवी में ग्रामीण एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रंजित सिंह उर्फ़ बबलू सिंह , बिंदेश्वरी प्रसाद , उमेश भगत , बालेश्वर बाउरी , भोला नाथ राम , राजू बाउरी व अन्य मोजुद हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *