• Sun. Sep 8th, 2024

लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रति ईमानदारी पूर्वक कार्य कर पार्टी को मजबूती प्रदान करना हमारा उद्देश्य।

ByAdmin Office

Feb 28, 2024
Please share this News

 

 

अंतर्कथा प्रतिनिधि

 

जमुई झाझा-: मंगलवार को मुख्य बाजार स्थित कलघर में भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति एवं लाभार्थी संपर्क कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पार्टी के नगर अध्यक्ष सूरज सिंह ने किया। कार्यशाला में पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह और भाजपा नेत्री डाॅक्टर स्मृति पासवान उपस्थित हुये। वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शैलेश कुमार के द्वारा भाजपा नेत्री को अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुये कहा कि इनके पार्टी मे आ जाने से पार्टी को और भी मजबूती प्रदान होगा। भाजपा नेत्री, जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हमलोगों को पार्टी के प्रति पूरी ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुये पार्टी को मजबूती प्रदान करना है,हर बूथ को मजबूत करना होगा। उन्होनें कहा कि मै अभी पार्टी में जुड़ी है और मुझे बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है लेकिन मै पार्टी के दिये गये दिशा निर्देश का हमेशा पालन करते हुये देश के पार्टी की मजबूती को लेकर कार्य करूंगी। इस दौरान मौके पर भाजपा के कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *