• Wed. Sep 11th, 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर जमुई या हाजीपुर चुनाव लड़ने की कही गई बात सांसद द्वारा।

ByAdmin Office

Feb 21, 2024
Please share this News

 

अंतर्कथा प्रतिनिधि

जमुई झाझा-: मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय झाझा के उदघाटन पर आये जमुई लोकसभा सांसद चिराग पासवान के काफिले को कार्यकर्ताओं ने रोकते हुये पुनः एक बार जमुई लोकसभा सांसद सीट पर चुनाव लड़ने के लिये मांग किया। दरअसल सांसद चिराग पासवान ने इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर जमुई या हाजीपुर चुनाव लड़ने की कही गई बात पर लोग सांसद को फिर से इस क्षेत्र से चुनाव लड़कर हैट्रिक जीत दर्ज करने की मांग कर रहे थे। पार्टी के कार्यकर्ता और सांसद के चेहते लोगों ने एक स्वर में भावुक हो उठे और सांसद के गाड़ी के आगे आकर सांसद को इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिये मांगों को रखने लगा। सांसद ने कहा कि मै अपने परिवार से ज्यादा इस क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट करता हूं कि मुझें इनलोगों से अधिक प्यार मिला। सांसद कहा कि आने वाले समय में मै यहां से या हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र चुनाव लडूंगा क्योकि यह फैसला हमारी पार्टी लोजपा रामविलास के बैठक में निर्णय लिया जाये, लेकिन मै यहां पर सांसद के तौर पर नही बल्कि आपका बेटा बनकर हमेशा सेवा करता रहंूगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *