*धनबाद :* लॉयन्स क्लब ऑफ धनबाद सवेरा की महिला सदस्यों ने हिल कालोनी स्तिथ आरपीएसएफ के अस्सी जवानों को एक साथ राखी बांधी।जब रक्षा सूत्र बंध रहे थे तो कई जवान और बहनें भाव विह्वल हो गईं।एक तरफ बहनों को अपने भाई की याद आ रही थी तो दूसरी तरफ आरपीएसएफ के जवानों को अपनी बहन की याद आ रही थी।देश सेवा के कारण ये जवान ड्यूटी पर तैनात रहतें हैं घर नहीं जा पाते हैं।उनकी भी राखी बंधे इसलिये लॉयन्स क्लब ऑफ धनबादसवेरा ने ये आयोजन आरपीएसएफ के साथ मिलकर किया था।समारोह की शूरुआत लायन ब्रजेश शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से हुयी।जवानों को रक्षा सूत्र बांधने के साथ उन्हें मिठाइयां व उपहार भी दिए गए ताकि ये दिन उन्हें याद रहे।लायन दिनेश पूरी व लायन अरुण गुजराल ने रक्षा बंधन की विशेषता व महत्ता पर प्रकाश डाला।लायन लेडी मीना अग्रवाल ने रक्षा बंधन और देश भक्ति पर कविता पाठ भी किया।जवानों ने भी शानदार गीतों की प्रस्तुति की।इंस्पेक्टर दिनेश मनी ने कहा आरपीएसएफ सदैव रेल व देश सेवा में मुस्तैद रहा है और रहेगा।सहायक समादेष्टा मिथिलेश जी ने भी इस कार्यक्रम को खूब सराहा।समारोह का समापन लायन नंद किशोर बगाडिया और मदन भट्टाचार्य के रक्षा बंधन और देश भक्ति के गीतों से हुआ।


