ग्रुप ऐसी अफवाहों को नहीं परोसती है
मुंबई :-महान गायिका लता मंगेशकर इन दिनों मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. शुक्रवार और शनिवार को उनके स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के अफवाहों का बाजार गर्म रहा. इसी बीच उनके टिवट्र हैंडल से उनके सेहत को लेकर अपडेट जारी किया गया. ट्वीट ब्रीच कैंडी अस्पताल के डाॅ. प्रतित समदानी की तरफ से जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने लोगों से गुजारिश की है कि लता जी की सेहत को लेकर किसी तरह का अनुमान न लगाया जाए. उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. आप लोग उनकी सेहत के लिए दुआ करें.