लखनऊ:पुराने लखनऊ में घनी आबादी के बीच मसाला फैक्ट्री में रविवार शाम को जोरदार ब्लास्ट हो गया. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इस ब्लास्ट में तीन लोग घायल हो गए. फैक्ट्री का मालिक भी बुरी तरह घायल हो गया. फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर भी घायल हुए हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि सिलेंडर या बैटरी फटने से बलास्ट हुआ है. ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. यह घटना चौक थाना के बालदा इलाक़े में हुई.


