गांधीजी के विचार भारत ही नहीं बल्कि विश्व को शांति, अहिंसा और सद्भाव का रास्ता दिखाया : सिकन्दर प्रसाद कुशवाहा
संवाददाता : बरही
बरही प्रखंड अंतर्गत शिवपुर गडलाही में संचालित रेन्बो स्कूल बरही में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शाहिद दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर निदेशक सिकन्दर प्रसाद कुशवाहा सहित सभी शिक्षकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान दो मिनट का मौन धारण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हुए निदेशक सिकन्दर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने में गांधी जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने भारत की आजादी, विकास और समृद्धि के लिए अपना जीवन तक बलिदान कर दिया। 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी थी। गांधी जी के इस बलिदान की याद में और उन्हें सम्मान देने के लिए हर साल 30 जनवरी का दिन शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन उन सभी शहीदों को भी याद किया जाता है जिन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। आज बापू की वजह से ही हम सब आजाद हवा में सांस ले रहे हैं। गांधी जी के साधारण व्यक्तित्व और साधनापूर्ण जीवन ने सिर्फ भारत को ही नहीं बल्कि विश्व को शांति, अहिंसा और सद्भाव का रास्ता दिखाया। उन्होंने कहा कि हमें भी सत्य और अहिसा के मार्ग पर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश देते हुए गांधी जी के विचारों को आत्मसात करने की बात कही। मौके पर प्राचार्य पंचम पांडेय, शिक्षकों में गौरी शंकर, प्रवीण कुमार, उषा कुमारी, चौहान रिंकी कुमारी, कुमारी स्वेता, सरिता कुमारी, प्रीति कुमारी, रिफ्फत प्रवीण, खुशबू कुमारी, खुशी कुमारी, अंशु कुमारी, पंकज कुमार, शिवानी कुमारी आदि उपस्थित रहें।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com