आज राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन के राष्ट्रीय महासचिव प्रांतिक कुमार दास को, असम प्रदेश करीमगंज जिले के नगर सचिव अनुपम दास एवं टीम को विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में असम प्रदेश के सिलचर रामनगर के “ग्लोबल पब्लिक स्कूल” के सचिव अतबुर रहमान लस्कर एवं प्रधानाध्यापक मधुमिता देव और स्कूल टीम के द्वारा आमंत्रित करके अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय महासचिव प्रांतिक कुमार दास ने कहा कि ग्लोबल पब्लिक स्कूल के सचिव एवं समाजसेवी अताबुर रहमान लस्कर और प्रधानाध्यापक मधुमिता एवं शिक्षक टीम ने मिलकर हमारे टीम को सम्मानित किया है । उन्होंने बताया कि यह विधालय गरीब छात्रों को बहुत ही अच्छा से शिक्षा एवं संस्कार प्रदान कर रहा है और स्कूल का नाम रौशन कर रहा है।
उन्होंने सभी टीम मेंबर्स को बहुत बहुत धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी है


