राँची: राष्ट्रीय चेतना संघ ने रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित झारखंड इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का सोमवार को आखिरी दिन है. मेला में लगभग 150 स्टॉल लगाये गये हैं.
खरीदारों की डिमांड पर मेले को 25 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. लास्ट डे ऑफर के तहत प्रत्येक स्टॉल पर छूट दी जा रही है़ रविवार होने के कारण काफी भीड़ रही, खासकर महिलाओं और बच्चों ने मेले का खूब आनंद लिया. मेला में धर्मजीत चौधरी, संतोष गुप्ता, अब्दुल राजा कासमी, कैफी मल्लिक, छोटू चार्ली का सहयोग रहा.


