*पटना :* महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के प्रथम दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद सह वरिष्ठ पत्रकार आरके सिन्हा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की. आरके सिन्हा भोजपुर जिला के निवासी हैं. उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि पत्रकारिता, साहित्य, जरूरतमंदों की सेवा और रोजगार सृजन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया है. उन्हें उपाधि मिलने पर पूर्व सांसद के भोजपुर जिला प्रतिनिधि डॉ. सुरेंद्र सागर ने प्रसन्नता व्यक्त की है और बधाई दी है.
दीक्षांत समारोह का आयोयन विश्वविद्यालय के बापू सभागार में किया गया था. मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कुलाधिपति पद्मश्री डॉ. महेश शर्मा, कुलपति प्रो.संजय श्रीवास्तव, बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी, अनेकों शिक्षाविद् समेत स्थानीय सांसद और विधायक उपस्थित थे.


